सीसी रोड पर बने सीवर का ढक्क्न टूटा, जलमग्न हो जाता है मार्ग बढ़ जाती है बरसात में पानी
कम्पोजिट विद्यालय के पास आर सीसी मार्ग व नाली पर लगा ढक्कन दोनों टूटा गया हैं। जिससे बरसात होते ही पास के तालाब का पानी सड़क पर लग जाता हैं
चंदौली

5:09 PM, July 14, 2025
नवीन राय
बरसात होते ही सड़क सब जाता है पानी से
Advertisement
धीना। धानापुर विकास खण्ड के चिलबिली गांव की मुख्य रोड जो गांव में जाने के लिए बनी है उसी के बीच के बीच नाली बनायीं गयी है। जिससे गांव के लोगो के घरो का गंदा पानी बह सके लेकिन गांव के प्रवेश करते ही कम्पोजिट विद्यालय के पास आर सीसी मार्ग व नाली पर लगा ढक्कन दोनों टूटा गया हैं। जिससे बरसात होते ही पास के तालाब का पानी सड़क पर लग जाता हैं। और रास्ता डूब जाता हैं लोग अंदाजे से आवागमन करते हैं। जिससे लोग अक्सर नाली के गड्डे में चले जाते और चोटिल हो जाते हैं.।यह समस्या दो सालो से बनी हुई हैं.।ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के प्रतिनिधि चंद्रिका राम ने कहा की ग्राम सभा छोटी हैं। पैसे कम आते हैं।गांव में कुछ काम हुआ हैं.। मेरा भी पैसा गाव सभा के पंचायत भवन बनवाने में करीब आठ लाख रुपया फसा हुआ हैं.। पेमेंट नहीं हो रहा जिससे गांव का काम नहीं करा पा रहे हैं।