शहीद हीरा सिंह पीजी कॉलेज में कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पहला मैच रेणु और आफरीन के बीच खेला गया। दूसरा मैच मुबासरा अहमदी और तमन्ना के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला आफरीन और मुबासरा के बीच खेला गया। इसमें आफरीन की टीम विजेता बनी, जबकि मुबासरा की टीम उपविजेता रही।
चंदौली

3:23 PM, August 26, 2025
आफरीन की टीम बनी विजेता, मुबासरा उपविजेता
धानापुर। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के तहत मंगलवार को कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. ध्रुव भूषण सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है।
पहला मैच रेणु और आफरीन के बीच खेला गया। दूसरा मैच मुबासरा अहमदी और तमन्ना के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला आफरीन और मुबासरा के बीच खेला गया। इसमें आफरीन की टीम विजेता बनी, जबकि मुबासरा की टीम उपविजेता रही।
Advertisement
प्रतियोगिता में आफरीन, रेणु, विद्या, संजना, आंचल, तमन्ना, गजाला, चमेली, रुखसार समेत कई छात्राओं ने हिस्सा लिया।
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा तय थीम “वन नेशन, वन स्पिरिट” के अंतर्गत “एक घंटा खेल के मैदान में” गतिविधि को बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रतियोगिता का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. नौशाद अहमद ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।