लापरवाह अध्यापक, नौनिहालों का भविष्य अंधेरे में
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में तीन अध्यापक और तीन शिक्षा मित्र तैनात हैं, लेकिन कोई भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचता। गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे से ही बच्चे विद्यालय के बाहर आना शुरू हो गए थे। अंततः नौ बजे के करीब पहुंचे शिक्षा मित्र ने विद्यालय का ताला खुलवाया।
मिर्जापुर

3:48 PM, Sep 12, 2025
हनीफ खान, ब्यूरो चीफ मिर्जापुर
राजगढ़। ग्राम पंचायत धौरहा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है। गुरुवार की सुबह निर्धारित समय से विद्यालय नहीं खुला और लगभग सुबह 9 बजे विद्यालय का ताला खोला गया, जबकि शासन के निर्देशानुसार विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से तय है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय में तीन अध्यापक और तीन शिक्षा मित्र तैनात हैं, लेकिन कोई भी समय से विद्यालय नहीं पहुंचता। गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे से ही बच्चे विद्यालय के बाहर आना शुरू हो गए थे। अंततः नौ बजे के करीब पहुंचे शिक्षा मित्र ने विद्यालय का ताला खुलवाया।
शिक्षा मित्र परमेश्वर ने बताया कि विद्यालय में लगभग 110 बच्चों का नामांकन है। वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि वे बीआरसी केंद्र पर प्रशिक्षण में शामिल होने के कारण विद्यालय नहीं आ पाए।
Advertisement
इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) संजय यादव ने बताया कि विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक ओमप्रकाश भारतीय और आकाश सिंह बिंद, तथा शिक्षा मित्र परमेश्वर, सुलेखा देवी और शैल कुमारी तैनात हैं। ग्रामीणों से शिक्षकों की लापरवाही की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। जुलाई माह में जांच के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर एक अध्यापक का एक दिन का वेतन भी काटा गया था।
बीईओ ने बताया कि सभी शिक्षकों को चेतावनी के साथ स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की यह लापरवाही बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर डाल रही है और नौनिहालों का भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है।