आकाशीय बिजली से मरी भैंस
ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार
धानापुर

मृत भैंस को देखते पशु पालक
11:24 AM, June 28, 2025
Follow Us:
धानापुर। ग्राम सभा करी में शुक्रवार रात को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मनोज राम व नरेंद्र राम की भैंस की मौत हो गई। यह भैंस उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत थी। बताया जाता है कि भैंस घर के बाहर बांधी गई थी और शाम लगभग 7 बजे तेज बारिश शुरू हुई और उसी दौरान बिजली कड़कने लगी और आकाशीय बिजली गिरने से भैंस मर गई। भुक्तभोगी ने बताया कि लगभग 80 हजार रुपए को भैंस थी। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से भुक्तभोगी को मदद की मांग की है।
Advertisement