टूटी नाली, फुटी सड़क से कीचड में चलने को मजबूर शहीद गांव निवासी
शहीद गांव में दो वर्षो से अधूरा पड़ा मेन रोड का नाली निर्माण कार्य.....
शहीदगांव, धानापुर

शहीदगांव कॉलेज रोड पर लगा पानी
7:36 AM, July 1, 2025
बृजेश तिवारी
Advertisement
धानापुर। क्षेत्र के शहीद गांव बाजार में प्रशासनिक उपेक्षा के चलते बाजारवासी एवं आस पास के दर्जनों गांवों से आने वाले खरीदारों को जलजमाव कीचड़ फिसलन एवं दुर्गन्ध का सामना करना पड़ रहा है।मेन रोड के एक तरफ का अधूरा नाली निर्माण वहीं दुसरी तरफ के नाली जाम से जलजमाव, पुरी तरह जर्जर हो चुका उबड़-खाबड़ नाली विहिन कालेज रोड पर जमा कीचड़ और दुर्गन्ध, पोस्ट आफिस गली के कच्चे रास्ते पर फिसलन, डेढवलिया स्टैंड से सघन क्षेत्र की तरफ जाने वाले चकरोड पर अधूरा सीवर पाईप निर्माण कार्य, जगह-जगह जल निगम लिंकेज एवं नवनिर्मित नाली विहिन शहीद गांव से चहनिया निकलने वाला मार्ग, ये सारे आधे अधूरे बन्द पड़े दुर्व्यवस्थित कार्य बरसात के दिनों में आम जनमानस के लिये भारी मुशिबत का कारण बने हुए हैं वहीं बाजार वासियों को संचारी रोग का भय भी सता रहा है। उक्त समस्याओं के संदर्भ में ग्राम प्रधान शहीद गांव अनिता तिवारी ने बताया कि मेन रोड नाली निर्माण के कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता द्वारा कार्य को रोका गया है कालेज रोड मरम्मत का टेंडर हो गया है आशा है अगले महीने काम शुरु होगा।नाली जाम साफ सफाई के लिए ए डी ओ पंचायत के यहां रोस्टर लगा है जल्द ही साफ सफाई शूरू करायी जायेगी।वहीं व्यापार मंडल समिति ने उक्त दुर्व्यवस्था पर जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है