धानापुर में विद्युत कर्मियों को ब्लॉक प्रमुख ने वितरित की सुरक्षा किट
आवाजापुर, कमालपुर, धानापुर और रमौली उपकेंद्र के कुल दस विद्युत कर्मियों को यह किट प्रदान की गई। बता दें कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का संचालन मुख्य रूप से संविदा कर्मियों के भरोसे चलता है।
धानापुर चंदौली

विद्युतकर्मियों में किट वितरित करते ब्लाक प्रमुख अजय सिंह
12:47 PM, August 2, 2025
"जान जोखिम में डालकर काम न करें, पूरी सुरक्षा के साथ करें कार्य" – अजय सिंह
धानापुर, चंदौली | 2 अगस्त 2025:
क्षेत्र में विद्युत फाल्ट सुधार कार्यों के दौरान लाइनमैन की सुरक्षा को लेकर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने एक समारोह में विद्युत कर्मियों को सेफ्टी किट वितरित किया। किट वितरण का उद्देश्य बिजली विभाग में कार्यरत कर्मियों को दुर्घटना से बचाना और उन्हें सुरक्षित ढंग से कार्य के लिए प्रेरित करना था।
वितरित की गई सुरक्षा किट में हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, अर्थिंग चैन, कैप, सीढ़ी, दस्ताने, नाइट वर्दी, एल.वी. टेस्टर, टूल किट, सेंसर आदि आवश्यक उपकरण शामिल रहे।
ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा,
Advertisement
> “जान जोखिम में डालकर कार्य न करें। पूरी सुरक्षा के साथ पोल पर चढ़ें और फाल्ट को सुधारें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है।”
इस अवसर पर आवाजापुर, कमालपुर, धानापुर और रमौली उपकेंद्र के कुल दस विद्युत कर्मियों को यह किट प्रदान की गई। बता दें कि क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का संचालन मुख्य रूप से संविदा कर्मियों के भरोसे चलता है।
उपखंड अधिकारी सुधीर सिंह ने भी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्य के दौरान सावधानी बरतने की अपील की।
इस मौके पर मुख्य रूप से अवर अभियंता घनश्याम प्रसाद, दाल चंद, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह, रोहित कुमार, सियाराम, राजकुमार, गोविंद मौर्य, शुभम सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश कुमार सहित कई विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।