बाइक सवारों ने पिकअप का पीछा कर लूटने का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
धानापुर (चंदौली)। धानापुर-चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात लगभग 10 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने सब्जी लदी एक पिकअप गाड़ी को रोककर लूटने का प्रयास किया। पिकअप चालक के भागने पर आरोपितों ने कुछ दूरी पर एक कबाड़ी की दुकान से सड़क पर कबाड़ फेंक कर वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और थाना चौराहा तक भाग कर पहुंच गया। जिसे देख बाइक सवार वापस भा
चंदौली

घटना की जानकारी लेती पुलिस
11:17 PM, Oct 6, 2025

पिकअप में फंसे कबाड़ को निकालता चालक
धानापुर (चंदौली)। धानापुर-चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात लगभग 10 बजे तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने सब्जी लदी एक पिकअप गाड़ी को रोककर लूटने का प्रयास किया। पिकअप चालक के भागने पर आरोपितों ने कुछ दूरी पर एक कबाड़ी की दुकान से सड़क पर कबाड़ फेंक कर वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और थाना चौराहा तक भाग कर पहुंच गया। जिसे देख बाइक सवार वापस भाग गए।
करी निवासी पिकअप चालक चिंतामणि ने बताया कि वह बनारस से जमानिया प्रतिदिन सब्जी लेकर जाता है जो आज भी जा रहा था। रास्ते में पेट्रोल पंप के पास अपाचे सवार तीन युवकों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। चालक ने आशंका जताई कि युवकों की नीयत लूट की थी जिसपर वह भागने लगा। घटना की जानकारी उसने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी।
Advertisement
सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान और घटनाक्रम की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।