निदिलपुर में अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कार सवार फरार
धानापुर–चहनिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। निदिलपुर गांव के सामने तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार विद्युत पोल और दीवार से जा टकराई।
चंदौली

5:13 PM, Nov 25, 2025
धानापुर। धानापुर–चहनिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। निदिलपुर गांव के सामने तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार विद्युत पोल और दीवार से जा टकराई। कार सवार मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गए।
हादसे में नेकनामपुर निवासी 55 वर्षीय उपेन्द्र सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह, जो अपनी बाइक (UP67 AH 1282) से जा रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार (UP65 EX 5934) धानापुर की तरफ जा रही थी। तेज टक्कर से उपेन्द्र सिंह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए।
Advertisement
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें एक दिल्ली और एक गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। घर में अकेली पत्नी है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।
इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि कार मालिक की पहचान हो गई है जो वाराणसी की है तथा उसमें सवार लोग वाराणसी के निवासी हैं और गाजीपुर जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
