कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी का बड़ा खुलासा, शुभम जायसवाल पर 75 हजार का इनाम
कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल पर कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसमें 50 हजार रुपये कमिश्नरेट पुलिस और सोनभद्र पुलिस द्वारा, जबकि 25 हजार रुपये का इनाम अलग से घोषित किया गया है। गाजियाबाद पुलिस भी इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी में है। शुभम जायसवाल के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में प्राथमिकी दर
उत्तर प्रदेश

7:27 AM, Dec 31, 2025
वाराणसी/गाजियाबाद/एटा। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने शैली ट्रेडर्स के कर्ताधर्ता शुभम जायसवाल पर कुल 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसमें 50 हजार रुपये कमिश्नरेट पुलिस और सोनभद्र पुलिस द्वारा, जबकि 25 हजार रुपये का इनाम अलग से घोषित किया गया है। गाजियाबाद पुलिस भी इनाम राशि बढ़ाने की तैयारी में है। शुभम जायसवाल के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज है।
वाराणसी में दो बड़े कारोबारी गिरफ्तार
उधर, कोतवाली पुलिस ने कफ सिरप की अवैध तस्करी में शिल्पी फार्मा के प्रोपराइटर प्रतीक कुमार (निवासी बैंक कॉलोनी, पांडेयपुर) और लोकेश फार्मा के प्रोपराइटर धर्मेंद्र कुमार (निवासी ताराधाम कॉलोनी, भेलूपुर) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अपनी फर्मों के जरिए करीब 5.27 करोड़ रुपये मूल्य की कफ सिरप की शीशियां बेची थीं।
कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि शुभम जायसवाल के कहने पर कागजों में झारखंड के रांची से कफ सिरप की खरीद दर्शाई गई थी। वास्तव में यह खेप वाराणसी न आकर सीधे बांग्लादेश भेज दी जाती थी, जहां शुभम जायसवाल इसे दस गुना मुनाफे पर बेचता था। आरोपियों ने कूटरचित जीएसटी इनवॉयस और ई-वे बिल का इस्तेमाल कर फर्जी खरीद-बिक्री दिखाई।
एटा में चालक गिरफ्तार
एटा जिले में कोडीन युक्त सिरप के मामले में अलीगंज पुलिस ने एक और आरोपी राजू उर्फ रजनेश को गिरफ्तार किया है। वह उसी लोडर वाहन का चालक है, जिससे सिरप अलीगंज लाया गया था। आरोपी ने अधिक किराये के लालच में स्पेयर पार्ट्स के साथ सिरप लाने की बात कबूली है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
Advertisement
आजमगढ़ मंडल की पांच फर्मों के लाइसेंस निरस्त
