बीएचयू को नया कुलपति मिला: प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रो. चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीएचयू उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उनके पास तकनीकी शिक्षा और अकादमिक नेतृत्व का लंबा अनुभव है, जो विश्वविद्यालय को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकता है
वाराणसी

3:19 PM, July 31, 2025
IIT रुड़की के पूर्व निदेशक और IIT कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर रह चुके हैं प्रो. चतुर्वेदी
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को नया कुलपति मिल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का 29वां कुलपति नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों तक या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) रहेगा।
📌 नियुक्ति की मुख्य बातें:
बीएचयू से जुड़ाव: वर्ष 1994 से 1996 तक बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में पढ़ा चुके हैं।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि: IIT कानपुर से बी.टेक., एम.टेक. और पीएच.डी. की उपाधि।
Advertisement
प्रशासनिक अनुभव: IIT रुड़की के निदेशक, IIT कानपुर में डीन, उप निदेशक जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं।
सम्मान व पुरस्कार: INSA टीचर्स अवार्ड, टैन चिन तुआन फैलोशिप (सिंगापुर), IIT कानपुर विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार।
अन्य भूमिका: भारत सरकार की TSDSI (टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया) के संस्थापक सदस्य।
🚀 बीएचयू को क्या होगा फायदा?
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रो. चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीएचयू उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकता है। उनके पास तकनीकी शिक्षा और अकादमिक नेतृत्व का लंबा अनुभव है, जो विश्वविद्यालय को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार कर सकता है।