कथा समापन के बाद किया गया भंडारा का आयोजन
रौना गांव के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे आदिशक्ति माता गौरी दुर्गा महायज्ञ का समापन सोमवार को वैदिक मत्रोंच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति हुईं। दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुगलसराय, भुपौली, महादेवपुर,मवई, सहजौर,कुरहना,छोटू छोटू सराय, लोहरा सहित भीखपुर के आसपास के विभिन्न गांवों और क्षेत्रो
चंदौली

8:12 AM, Dec 16, 2025
चंदौली। जनपद के रौना गांव के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे आदिशक्ति माता गौरी दुर्गा महायज्ञ का समापन सोमवार को वैदिक मत्रोंच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति हुईं। दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चलता रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुगलसराय, भुपौली, महादेवपुर,मवई, सहजौर,कुरहना,छोटू छोटू सराय, लोहरा सहित भीखपुर के आसपास के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने भक्तिभाव से प्रसाद ग्रहण किया।
Advertisement
इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान गुड्डू तिवारी, रेंगई तिवारी, संजय यादव, उपेंद्र विकास शेखर,बब्बन अजय, दिलीप सेवा में लगे रहे।
