बिना OTP और बिना फर्जी ऐप के खाली हो सकता है बैंक खाता, जानिए ‘Jumped Deposit’ साइबर फ्रॉड
जब भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की बात होती है, तो आमतौर पर लोगों के दिमाग में OTP चोरी, फर्जी कॉल या संदिग्ध ऐप डाउनलोड करने की तस्वीर सामने आती है। लेकिन अब साइबर अपराधियों ने एक ऐसा नया तरीका खोज लिया है, जिसमें न OTP बताना पड़ता है और न ही कोई अनजान ऐप डाउनलोड करनी होती है, फिर भी आपका बैंक खाता मिनटों में खाली हो सकता है।
साइबर अलर्ट

8:35 AM, Dec 25, 2025
जब भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की बात होती है, तो आमतौर पर लोगों के दिमाग में OTP चोरी, फर्जी कॉल या संदिग्ध ऐप डाउनलोड करने की तस्वीर सामने आती है। लेकिन अब साइबर अपराधियों ने एक ऐसा नया तरीका खोज लिया है, जिसमें न OTP बताना पड़ता है और न ही कोई अनजान ऐप डाउनलोड करनी होती है, फिर भी आपका बैंक खाता मिनटों में खाली हो सकता है।
इस नए साइबर फ्रॉड को “Jumped Deposit Scam” कहा जा रहा है, जिसमें ठग आपकी ईमानदारी और जिज्ञासा को हथियार बनाकर आपको लूट लेते हैं।
🔹 कैसे काम करता है Jumped Deposit स्कैम?
मान लीजिए अचानक आपके मोबाइल पर मैसेज आता है कि आपके बैंक खाते में ₹5,000 जमा हो गए हैं। आप हैरान होते हैं, तभी एक अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है—
“भाई साहब, गलती से पैसे आपके अकाउंट में चले गए हैं, कृपया चेक कर लीजिए।”
यहीं से ठगी की असली कहानी शुरू होती है।
ठग आपको एक लिंक भेजते हैं और कहते हैं कि उस पर क्लिक कर बैलेंस चेक कर लें या पैसे वापस कर दें।
जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं, वह आपको सीधे आपके UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm आदि) पर ले जाता है।
आप जैसे ही बैलेंस देखने के लिए UPI PIN डालते हैं, ₹5,000 की जगह ₹50,000 या उससे ज्यादा रकम आपके खाते से कट जाती है।
🔹 इसके पीछे क्या है पूरा खेल?
तमिलनाडु और साइबराबाद की साइबर क्राइम यूनिट ने इस फ्रॉड का खुलासा किया है।
