अंबेडकर पार्क में महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को किया गया याद, विचार गोष्ठी हुई आयोजित
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने संघर्षों और दूरदृष्टि से भारतीय समाज को नई दिशा दी। उन्होंने संविधान निर्माण में अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हुए वंचितों, श्रमिकों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के अधिकारों को मजबूत नींव दी। वक्ताओं ने आज की पीढ़ी से आह्वान किया कि वे अंबेडकर के विचारों—शिक्षा, संघर्ष और संगठन—को अपनाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएं।
चंदौली

12:07 PM, Dec 6, 2025
धानापुर। शनिवार को कस्बा स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने सामाजिक समानता, मानवाधिकार और शिक्षा पर उनके उल्लेखनीय योगदान को रेखांकित किया।
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने संघर्षों और दूरदृष्टि से भारतीय समाज को नई दिशा दी। उन्होंने संविधान निर्माण में अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हुए वंचितों, श्रमिकों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के अधिकारों को मजबूत नींव दी। वक्ताओं ने आज की पीढ़ी से आह्वान किया कि वे अंबेडकर के विचारों—शिक्षा, संघर्ष और संगठन—को अपनाकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम में महंगू राम, चंद्रिका राम, जफरुद्दीन, रामअवध, महेंद्र, आफताब सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलकर समाज में बराबरी, भाईचारा और जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
Advertisement
कार्यक्रम का संचालन मास्टर प्यारे लाल राम ने किया और अध्यक्षता सियाराम चौधरी ने निभाई।
