बाबा कीनाराम जन्मोत्सव: बारिश के बाद भी श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, लाखों ने किए दर्शन-पूजन
बारिश के कारण कुछ समय तक झूले और चरखी बंद रहे, लेकिन मौसम साफ होते ही बच्चों ने झूले-चरखी का लुत्फ उठाया और मेले में खिलौनों व प्रसाद की खरीदारी की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मेला परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व पीएसी-क्राइम ब्रांच के जवान तैनात रहे। वहीं, एसडीएम कुंदन राज कूपर ने व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण कि
चंदौली

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
6:51 PM, August 23, 2025
सुधींद्र पांडेय
चहनियां (चंदौली)। बाबा कीनाराम मठ, रामगढ़ में 426वां जन्मोत्सव समारोह आस्था और श्रद्धा के माहौल में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को बारिश के बावजूद लाखों श्रद्धालु बाबा कीनाराम के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।

बारिश के कारण कुछ समय तक झूले और चरखी बंद रहे, लेकिन मौसम साफ होते ही बच्चों ने झूले-चरखी का लुत्फ उठाया और मेले में खिलौनों व प्रसाद की खरीदारी की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मेला परिसर और आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी, बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व पीएसी-क्राइम ब्रांच के जवान तैनात रहे। वहीं, एसडीएम कुंदन राज कूपर ने व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया। दोपहर बाद जिलाधिकारी सीएम गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी पहुंचे और मेले की व्यवस्था देखी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमे श्रद्धालु
मठ के अंदर सांस्कृतिक मंच पर आयोजित कार्यक्रम में हरिशंकर तिवारी, दिव्या दुबे, छोटू पांडेय और लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। दोपहर बाद कथक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक भजन-कीर्तन और भोजपुरी गायन के कार्यक्रम चलते रहे, जिनमें रबीन्द्र ज्योति, मनोहर सिंह, अलका पहाड़िया, अनन्या मिश्रा और बीरेन्द्र भारती जैसे कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

Advertisement
चार द्वार कुएं पर आस्था का सैलाब
बाबा कीनाराम मठ स्थित चार द्वार कुएं पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मान्यता है कि इस कुएं का जल रोगों से मुक्ति दिलाता है। यह कुआं बाबा कीनाराम द्वारा स्वयं निर्मित बताया जाता है।
एडीजी ने किया दर्शन
एडीजी वाराणसी पीयूष मोडिया ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बाबा कीनाराम दरबार में मत्था टेका और पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम से आशीर्वाद लिया।

विचार गोष्ठी में विद्वानों ने रखे विचार
आयोजित विचार गोष्ठी में प्रो. विनय शंकर शुक्ला (छत्तीसगढ़), प्रो. विकास शुक्ला (बीएचयू), प्रो. देवव्रत चौबे (बीएचयू) समेत कई वक्ताओं ने बाबा कीनाराम के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम ने समाज से अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाकर धर्म और मानवता की रक्षा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक मेजर अशोक सिंह समेत समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन धनंजय सिंह और राजेंद्र पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।