रोमांचक मैच में धानापुर को हराकर आज़मगढ़ अगले राउंड में
अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत मुबारकपुर (आजमगढ़) और धानापुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मुबारकपुर की टीम ने पहले ग्राउंड लेने का फैसला किया।
धानापुर, चंदौली

5:40 PM, Jan 7, 2026
धानापुर (चंदौली)। कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बुधवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत मुबारकपुर (आजमगढ़) और धानापुर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मुबारकपुर की टीम ने पहले ग्राउंड लेने का फैसला किया।
निर्धारित 45–45 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाए रखा। मुकाबले के पहले हाफ में मुबारकपुर के खिलाड़ी नफीस ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
दूसरे हाफ में मुबारकपुर की टीम का दबदबा और मजबूत हो गया। इस दौरान विशाल और ओसमा ने क्रमशः एक-एक गोल कर स्कोर 3–0 कर दिया। कड़े संघर्ष के बावजूद धानापुर की टीम खाता खोलने में सफल नहीं हो सकी।
Advertisement
इस प्रकार मुबारकपुर (आजमगढ़) ने 3–0 से शानदार जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
मैच का शुभारंभ प्रहलादपुर के ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह ‘मिंटू’ और ग्राम प्रधान धानापुर रामजी कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर किया। इस अवसर पर सुहेल खान, कमलाकांत मिश्र, अमेरिका प्रजापति, उमेश, सारिक, रेफरी राशिद खान, वाजिद, आजाद खान "बाबू" सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
