असलहा तस्कर गिरफ्तार, दो तमंचा व कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार, थाना इलिया पुलिस टीम ने खझरा पहाड़ी, ग्राम खझरा के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा, 315 बोर का एक तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान असरफ कुरैशी (55 वर्ष), निवासी चैनपुर, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल (UP67C0310 स्प्लेंडर प्लस) भी जब्त कर ली।
चंदौली

5:02 PM, August 29, 2025
इलिया पुलिस की कार्रवाई, बिहार से ला रहा था हथियार
चंदौली। थाना इलिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो तमंचे व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, थाना इलिया पुलिस टीम ने खझरा पहाड़ी, ग्राम खझरा के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा, 315 बोर का एक तमंचा और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान असरफ कुरैशी (55 वर्ष), निवासी चैनपुर, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल (UP67C0310 स्प्लेंडर प्लस) भी जब्त कर ली।
Advertisement
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह बिहार से तमंचे लाकर नौगढ़ क्षेत्र में बेचने जा रहा था और इसी धंधे से परिवार का पालन-पोषण करता है। आरोपी के खिलाफ थाना इलिया में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, कांस्टेबल आलोक सिंह और कांस्टेबल रामसूरत चौहान शामिल रहे।