सफाई कर्मी की मनमानी से आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह लापरवाह है। वह महीने में महज दो-तीन बार ही गांव में दिखाई देता है और औपचारिकता निभाकर बिना समुचित सफाई किए वापस चला जाता है। सार्वजनिक रास्तों और गलियों की नियमित सफाई न होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।
चहनिया, चंदौली

टांडा खुर्द गांव में सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
5:22 PM, Jan 14, 2026
सुधींद्र पांडेय
जनपद न्यूज़ टाइम्सचहनियां। क्षेत्र के टांडा खुर्द गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गांव की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह लापरवाह है। वह महीने में महज दो-तीन बार ही गांव में दिखाई देता है और औपचारिकता निभाकर बिना समुचित सफाई किए वापस चला जाता है। सार्वजनिक रास्तों और गलियों की नियमित सफाई न होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव स्थित मंदिर परिसर की सफाई की जिम्मेदारी भी सफाई कर्मी द्वारा नहीं निभाई जा रही है। श्रद्धालुओं के अनुसार मंदिर और आसपास की साफ-सफाई उन्हें स्वयं करनी पड़ती है। ग्रामीण अपने घरों के सामने की गलियों को तो किसी तरह साफ कर लेते हैं, लेकिन कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था न होने के कारण वह कई दिनों तक सड़कों पर ही पड़ा रहता है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
Advertisement
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे उच्चाधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होंगे।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मनीष पांडेय, सुनील यादव, कमला तिवारी, रामहरख तिवारी, ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र, अनिल, मुन्ना, बलवंत सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
