अमृत भारत ट्रेन स्वदेशी तकनीक पर आधारित - दर्शना सिंह
इसमें राजेंद्र यादव नगर नई दिल्ली और मालदा टाउन- भागलपुर- गोमती नगर लखनऊ अमृत भारत स्पेशल डीडीयू से होकर गुजरी। दोनों ट्रेनों का डीडीयू स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने शुक्रवार को डीडीयू स्टेशन पर राजेंद्रनगर नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
पीडीडीयू नगर

1:30 PM, July 19, 2025
डीडीयू नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी से चार अमृत भारत स्पेशल ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें राजेंद्र यादव नगर नई दिल्ली और मालदा टाउन- भागलपुर- गोमती नगर लखनऊ अमृत भारत स्पेशल डीडीयू से होकर गुजरी। दोनों ट्रेनों का डीडीयू स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने शुक्रवार को डीडीयू स्टेशन पर राजेंद्रनगर नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि अमृत भारत ट्रेन स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। और आरामदायक सफर की नई इबारत लिखेगा।
Advertisement
पहले 03:40 बजे डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर राजेंद्रनगर नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस पहुंची। यहां समारोहपूर्वक स्वागत किया गया। इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। पूर्व में स्वदेशी तकनीक पर आधारित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गई। इसमें लोगों ने कहा कि यह अमीरों की ट्रेन है। ऐसे में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात सरकार ने दी है। पूर्व में स्थानीय रेलवे स्टेशन से होकर सहरसा मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है। अब दो और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के चलने से यहां के लोगों को दिल्ली और लखनऊ पहुंचना आसान हो गया। अमृत भारत में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच होने के कारण आम लोग इसमें आराम से सफर कर सकेंगे। इसके पहले डीडीयू मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस मौके पर सीनियर डीईएन कोऑर्डिनेशन सूरज कुमार, सीनियर डीओएम केशव आनंद, डीपीओ (प्रभारी) जैश कुमार, डीसीएम विश्वनाथ, एपीओ एस चटर्जी, स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश कुमार, अक्षय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अरविंद चतुर्वेदी ने किया।