जनपद स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अमर वीर इंटर कॉलेज चमका, जूनियर और सीनियर वर्ग में बना चैंपियन
बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं, जिसमें जूनियर वर्ग में धानापुर की टीम के तरफ से अफरीदी ने गोल कर टांडा के टीम को एक गोल से पराजित कर दिया। वहीं सीनियर वर्ग में धानापुर के तरफ से रेहान और अमरजीत ने एक एक गोल कर रामगढ़ को पराजित करते हुए चैंपियन बनी। अमर वीर इंटर कॉलेज टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल
चंदौली

अमर वीर इंटर कॉलेज की चैंपियन टीम
5:40 PM, August 21, 2025

अमर वीर इंटर कॉलेज की सीनियर टीम ट्रॉफी लेते हुए
धानापुर। जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में अमर वीर इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
बैराठ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं, जिसमें जूनियर वर्ग में धानापुर की टीम के तरफ से अफरीदी ने गोल कर टांडा के टीम को एक गोल से पराजित कर दिया। वहीं सीनियर वर्ग में धानापुर के तरफ से रेहान और अमरजीत ने एक एक गोल कर रामगढ़ को पराजित करते हुए चैंपियन बनी। अमर वीर इंटर कॉलेज टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल कौशल का परिचय देते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। खिलाड़ियों के दमदार खेल और जीत से विद्यालय परिसर में हर्ष का माहौल है।
Advertisement

अमर वीर इंटर कॉलेज की जूनियर टीम ट्रॉफी लेते हुए
विद्यालय परिवार और खेल शिक्षक सत्यप्रकाश प्रधान ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि से धानापुर क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है।