समर्पण, समन्वय एवं सशक्त नेतृत्व से एक माह में सभी ट्रेनें समय से चली
इस उपलब्धि पर डीआरएम ऑफिस के नियंत्रण कक्ष में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद के नेतृत्व में टीम ने खुशी मनाई।
डीडीयू नगर

8:45 AM, July 26, 2025
भारतीय रेलवे में डीडीयू मंडल ने रचा इतिहास
डीडीयू नगर। भारतीय रेलवे में डीडीयू मंडल पहला मंडल बन गया है। जिसमें एक माह के भीतर दूसरी बार सभी ट्रेनें समय पर चली। 24 जुलाई को डीडीयू मंडल से चलने वाली सभी 154 मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां पूरी तरह समय पर चली। इसके पहले पांच जुलाई को भी डीडीयू मंडल में सभी यात्री ट्रेनें समय से चली थी। इस उपलब्धि पर डीआरएम ऑफिस के नियंत्रण कक्ष में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद के नेतृत्व में टीम ने खुशी मनाई।
Advertisement
रेलवे में ट्रेनों के समय पर न चलने को लेकर यात्री हमेशा परेशान रहते हैं। रेलवे इसको सुधारने का प्रयास कर रहा है। इसके तहत प्रत्येक मंडल को अपने क्षेत्र में ट्रेनों को समय से पार कराने का निर्देश दिया जाता है। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने अपने मंडल में ट्रेनों को समय से चलाने का निर्देश दिया है। बृहस्पतिवार को वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद के प्रभावी प्रबंधन के कारण ट्रेनें शत प्रतिशत समय पर चली। 24 जुलाई को मंडल में कुल 154 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बिना किसी विलंब के किया गया। इनमें 11 राजधानी, 2 गरीब रथ, 10 वंदे भारत, 1 दूरंतो, 64 मेल एक्सप्रेस, 60 सुपरफास्ट एवं 4 जनशताब्दी ट्रेनें शामिल रहीं। 24 जुलाई को कुल मिलाकर 566 गाड़ियों का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इनमें 313 मालगाड़िया और 154 मेल/एक्सप्रेस और 99 पैसेंजर गाड़ियाँ शामिल रहीं। इस संबंध में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद ने कहा कि एक ट्रेन के सुगम परिचालन में कई घटक शामिल होते हैं। प्रत्येक स्टेशन, लेवल क्रासिंग, सिग्नल उपकरण, ट्रैक का रखरखाव, ट्रेन के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, आवश्यक इलेक्ट्रिक उपलब्धता आदि की भूमिका रहती है। टीम वर्क से ट्रेनें समय से चलीं। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा कि यह उपलब्धि समर्पण, समन्वय एवं सशक्त नेतृत्व क्षमता का उदाहरण है। मंडल भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध है।