अलीनगर पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, चोरी का माल बरामद कर शातिर चोर गिरफ्तार
चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल — सोने-चांदी के आभूषण, एक स्मार्ट वॉच और नकदी — बरामद किया है
अलीनगर चंदौली

4:15 PM, Oct 24, 2025
चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल — सोने-चांदी के आभूषण, एक स्मार्ट वॉच और नकदी — बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पचफेड़वा अंडरपास से चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज पुत्र ओम प्रकाश निवासी बेचूपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली के रूप में हुई। उसके पास से बरामद सामान में —
Advertisement
02 छोटा मंगलसूत्र, 01 जोड़ी झुमका, 01 जोड़ी बड़ा झाला, 01 जोड़ी टप (सभी पीली धातु के), 01 पायल (सफेद धातु की), 01 काला रंग की माला, NOISE कंपनी की स्मार्ट वॉच तथा ₹320 नकद शामिल हैं।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बीती रात मुगलचक, अलीनगर स्थित एक घर में चोरी की थी। उसने घर की आलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और टेबल पर रखी स्मार्ट वॉच चुरा ली थी। वह इन वस्तुओं को बिहार जाकर बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
