रबी फसलों में कीट एवं रोग से बचाव को लेकर कृषि विभाग की एडवाइजरी जारी
कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ती आर्द्रता के कारण रबी फसलों में कीट एवं रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। किसानों की फसलों की सुरक्षा एवं बेहतर उत्पादन को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निम्नलिखित सुझाव एवं संस्तुतियां जारी की गई हैं
चंदौली

6:21 PM, Dec 17, 2025
चंदौली । कृषि रक्षा अधिकारी स्नेह प्रभा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ती आर्द्रता के कारण रबी फसलों में कीट एवं रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। किसानों की फसलों की सुरक्षा एवं बेहतर उत्पादन को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निम्नलिखित सुझाव एवं संस्तुतियां जारी की गई है—
1. सरसों / राई फसल
(1) बालदार सूंडी
यदि 10–15 प्रतिशत पत्तियां प्रभावित दिखाई दें तो
मैलाथियान 50% EC – 1.5 लीटर
या
क्यूनालफास 25% EC – 1.25 लीटर
को 500–600 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर में घोलकर छिड़काव करें।
(2) पत्ती सुरंगक (लीफ माइनर)
जैविक नियंत्रण हेतु: एजाडिरैक्टिन (नीम ऑयल) 0.15% EC – 2.5 लीटर/हेक्टेयर
रासायनिक नियंत्रण हेतु:
ऑक्सीडिमेटॉन-मिथाइल 25% EC या
क्लोरपाइरीफास 20% EC – 1.0 लीटर/हेक्टेयर,
600–750 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
