पिता के बाद मां का साया सिर से उठा तीन बच्चे हुए अनाथ

हथियांनी गांव निवासी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था।15 फरवरी 2024 को, बबलू चौहान मजदूरी से लौटते समय एक ट्रक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। उनके पीछे पत्नी और तीन बच्चे पवन (16), गुंजा (15), और पंकज (13)—को छोड़ गए।पति की मौत के बाद पत्नी मिनता देवी तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया। लेकिन किस्मत ने एक और क्रूर मोड़ ले लिया। 4 सितम्बर 2025 को जब मिनता देवी गांव के पास सिवान में भैंस के लिए घा

चकिया, चंदौली

news-img

12:52 PM, September 7, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली।जनपद के ग्राम हथियानी में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। पहले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके बाद मां की सर्पदंश से मौत है। तीन मासूम अब ममता के छांव से अब जुदा हैं।मासूम अब मां बाप के साए के बिना जीने को विवश हैं।

Advertisement

हथियांनी गांव निवासी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था।15 फरवरी 2024 को, बबलू चौहान मजदूरी से लौटते समय एक ट्रक हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। उनके पीछे पत्नी और तीन बच्चे पवन (16), गुंजा (15), और पंकज (13)—को छोड़ गए।पति की मौत के बाद पत्नी मिनता देवी तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया। लेकिन किस्मत ने एक और क्रूर मोड़ ले लिया। 4 सितम्बर 2025 को जब मिनता देवी गांव के पास सिवान में भैंस के लिए घास काटने गईं, तभी उन्हें एक सांप ने डस लिया।घटना के बाद वे चिल्लाते हुए गांव की ओर भागी।चिल्लाने लगी।लोगों ने उसका उपचार कराया पर बच न सकी।लोगों से बोलीं भैया लोग हमके बचा लऽ, हमार बचवा लोग अनाथ हो जाई.अफसोस, तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। अब तीनों मासूम बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो चुके हैं।प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन घटना की जानकारी मिलते ही कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचेरमेश यादव (जिला पंचायत सदस्य),राम सिंह चौहान (जिला उपाध्यक्ष),सुभाष कन्नौजिया (विधानसभा अध्यक्ष, चकिया),संदीप मौर्य, मनीष यादव आदि.रमेश यादव ने क्षेत्र के लेखपाल और नायब तहसीलदार से संपर्क कर, बच्चों के लिए दैवीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाने की मांग की।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग