मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिवक्ताओं ने सौंपा आभार पत्र, भुरकुड़ा पीठाधीश्वर से लिया आशीर्वाद
चंदौली/गाजीपुर। जिला डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन चंदौली के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट एवं पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने शनिवार (11 अक्टूबर 2025) को अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ भुरकुड़ा पीठ, गाजीपुर पहुंचकर भुरकुड़ा पीठाधीश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गाजीपुर

6:06 PM, Oct 12, 2025
चंदौली/गाजीपुर। जिला डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन चंदौली के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट एवं पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने शनिवार (11 अक्टूबर 2025) को अपने सहयोगी अधिवक्ताओं के साथ भुरकुड़ा पीठ, गाजीपुर पहुंचकर भुरकुड़ा पीठाधीश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता बंधु पंकज सिंह एडवोकेट, बहादुर सिंह एडवोकेट, और मणि शंकर सिंह एडवोकेट भी साथ रहे।
भुरकुड़ा पीठ पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने वहीं उपस्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनपद चंदौली में विगत 28 वर्षों से लंबित अधूरे कार्यों के लगभग पूर्ण होने पर आभार पत्र सौंपा और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Advertisement
अधिवक्ताओं ने बताया कि चंदौली में वर्षों से लंबित न्यायालय भवन निर्माण, रोडवेज परिवहन विभाग, मेडिकल कॉलेज एवं पुलिस लाइन जैसी परियोजनाएं अब पूर्ण होने के कगार पर हैं, जो कि जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से जनपद के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया।