स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा चाक-चौबंद, व्यापक चेकिंग अभियान

डीडीयू जंक्शन से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली दर्जनों ट्रेनों का रोजाना आवागमन होता है। ऐसे में यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रशासन मुस्तैद नजर आया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर, यार्ड और संवेदनशील स्थानों की सघन तलाशी ली।

डीडीयू नगर

news-img

8:18 PM, August 14, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


चंदौली। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। पूर्व संध्या पर जनपद में जगह जगह जांच अभियान चलाया गया डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गुरुवार को जंक्शन पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं के साथ ही संवेदनशील स्थानों की सघन तलाशी ली गई। सुरक्षाबल स्टेशन परिसर की निगरानी कर रहे हैं।

Img

Advertisement

डीडीयू जंक्शन से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली दर्जनों ट्रेनों का रोजाना आवागमन होता है। ऐसे में यात्रियों की संख्या भी काफी अधिक है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रशासन मुस्तैद नजर आया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर, यार्ड और संवेदनशील स्थानों की सघन तलाशी ली।

डॉग स्क्वॉड के जरिये स्टेशन परिसर की तलाशी ली गई। प्रमुख दफ्तरों और संवेदनशील स्थानों पर बावर्दी के साथ ही सादे वेश में सुरक्षाबलों को तैनात की गई है। ताकि लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। वहीं सीसीटीवी कैमरे के जरिये भी निगरानी की जा रही है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग