25 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
डीडीयू रेल मंडल के पोस्ट-डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गस्त किया जा रहा था। तभी 25 किलो गांजा के एक व्यक्ति को पकड़ा गया।आरपीएफ ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया
डीडीयू नगर

10:25 AM, August 4, 2025
डीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल के पोस्ट-डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गस्त किया जा रहा था। तभी 25 किलो गांजा के एक व्यक्ति को पकड़ा गया।आरपीएफ ने आवश्यक कागजी कार्रवाई कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।आरपीएफ ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गस्त अपराधिक गतिविधी निगरानी किया जा रहा था।तभी 58 वर्षीय संजय कुमार निवासी निवासी–नटवार रोड विक्रमगंज रजिस्ट्री कार्यालय के पास वार्ड-24, थाना विक्रमगंज, जिला-रोहतास बिहार स्टेशन पर संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। उसके बैंग की तलाशी के दौरान 25 किलों गांजा मिला। जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई। आरपीएफ ने गांजा और तस्कर को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया।
Advertisement