23.42 किलो चांदी के जेवरात के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम गश्त कर रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे संयुक्त टीम गश्त करते समय टीम की नजर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर पिट्ठू बैग लेकर आते व्यक्ति पर पड़ी। उसे रोक कर बैग की तलाशी लेने पर बैग से चांदी के पायल मिले।
डीडीयू नगर

8:16 AM, August 22, 2025

आरपीएफ जीआरपी को मिली बड़ी सफलता
चंदौली। पूर्व मध्य रेल के पीडीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात तस्करी कर ले जा रहे 23.42 किलो चांदी के जेवरात बरामद किया। इस दौरान तस्करी के एक आरोपी को पकड़ लिया। बरामद जेवरात की कीमत 13.58 लाख रुपये बताईं गईं। जेवरात वाराणसी से झारखंड के लोहरदगा लेकर जा रहा था। बरामद चांदी और आरोपी को आयकर विभाग वाराणसी के टीम के हवाले कर दिया गया। अब आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
Advertisement
स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम गश्त कर रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात साढ़े 12 बजे संयुक्त टीम गश्त करते समय टीम की नजर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर पिट्ठू बैग लेकर आते व्यक्ति पर पड़ी। उसे रोक कर बैग की तलाशी लेने पर बैग से चांदी के पायल मिले। जेवरात के बाबत वह व्यक्ति कोई कागजात नहीं दिखा सका। उसे आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गई। तब उसने अपना नाम सुमित बर्मन निवासी अपर बाजार, महावीर चौक, थाना लोहरदगा, झारखंड बताया। पिट्ठू बैग को खुलवाकर चेक करने पर उसमें 04 बड़े एवं 02 छोटे पैकेटों में चांदी के पायल, कमरबंद आदि मिले। इसकी सूचना आयकर विभाग की टीम को दी गई। सूचना पर बृहस्पतिवार की सुबह आयकर अधिकारी राजेश कुमार, रंजीत कुमार, दीपक कुमार और गिरधर गोपाल आदि पहुंचे। तौल करने पर चांदी का वजन 23.424 किलो मिला। इसका मूल्य 13.58 लाख 562 रुपये बताया गया। लिखा पढ़ी के बाद बरामद जेवरात और तस्करी के आरोपी को आयकर विभाग वाराणसी की टीम अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।