पितरों के तर्पण के लिए जा रहे व्यक्ति की ट्रेन से गिरने से मौत

जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ​सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्य​​क्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्य​क्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे। जितेंद्र दरवाजे पर खड़

चंदौली

news-img

9:03 AM, Sep 21, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े

डेस्क

जनपद न्यूज़ टाइम्स


चंदौली। मध्य प्रदेश से बिहार के गया में पितरों को तर्पण के लिए जा रहे एक जितेंद्र कुशवाहा (40) पुत्र अशोक सिंह निवाीस सिकंदरपुर माधवगंज ग्वालियर मध्य प्रदेश की पी डीडीयू रेल जंक्शन के यार्ड में किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisement

जीआरपी पीडीडीयू प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ​सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में आउटर केबिन के पास पोल संख्या 673/35 और 673/31 के बीच अप लाइन पर एक व्य​​क्ति गिरा हुआ है। इस सूचना पर एसआई स्वतंत्र सिंह पहुंचे। इस दौरान व्य​क्ति की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे स्पेशल ट्रेन से गया जी पितरों का तर्पण करने जा रहे थे। जितेंद्र दरवाजे पर खड़ा हो गया। इसी बीच ट्रेन के झटका लेने से वह नीचे गिर पड़ा और उसकी मौत हाे गई। निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पंचांग

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

राज्य

और देखे

विज्ञापन

पंचांग