डीडीयू मंडल में राजभाषा सप्ताह समापन समारोह का भव्य आयोजन
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसके पश्चात मंडल कला समिति द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।विदित हो कि राजभाषा सप्ताह का आयोजन 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक किया गया। जिसमें हिंदी कार्यशाला के साथ ही टिप्पण आलेखन, निबंध लेखन एवं वाक प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता
डीडीयू नगर

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्यअतिथि
10:31 AM, Sep 21, 2025

डीडीयू नगर संवाददाता
जनपद न्यूज़ टाइम्सहिंदी हमारी राजभाषा हमारा मेल कराती है- मीना
डीडीयू मंडल में राजभाषा सप्ताह समापन समारोह का भव्य आयोजन
डीडीयू नगर। स्थानीय रेल मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा बाकले अधिकारी क्लब में राजभाषा सप्ताह-2025 के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्य संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना रहे । साथ ही महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चित्रा सिंह एवं सदस्याएं तथा अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सहित सभी शाखा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। जिसके पश्चात मंडल कला समिति द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।विदित हो कि राजभाषा सप्ताह का आयोजन 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक किया गया। जिसमें हिंदी कार्यशाला के साथ ही टिप्पण आलेखन, निबंध लेखन एवं वाक प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की । समारोह में कुल 20 अधिकारियों तथा 41 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
। इस अवसर पर अहमद आजमी, डॉ. प्रशांत सिंह, सुश्री रीना तिवारी, सुश्री चेतना तिवारी, रोशन मुगलसायवी, आकाश मिश्रा सहित कई कवियों ने भावपूर्ण रचनाएँ प्रस्तुत कीं। डॉ. सुरेश अकेला ने अपनी कविता में कहा, “बाल बांका तेरा कोई नहीं कर सकता, घर से निकले हो अगर माँ की दुआएं लेकर।” वहीं अहमद आजमी साहब ने भावुक स्वर में कहा, “परदेश में जब भी मुझे वतन की याद आती है, मैं अपने टेबल पर रखा तिरंगा देख लेता हूं।
Advertisement
वरिष्ठ अनुवादक श्री विनोद कुमार ने अपने हास्य-व्यंग्य से श्रोताओं को आनंदित किया। जबकि प्रिंस कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्जवल आनंद ने अपनी चर्चित कविताओं से भावविभोर किया।
काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्र व संचालन स्थानीय कवि डॉ. सुरेश अकेला ने किया
समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा हिन्दी हमारे देश की समृद्ध भाषाओं में सर्वोच्च पायदान पर खड़ी है। जैसे भारतीय रेल हमारे दिलों को जोड़ती है।एक जगह से दूसरे जगह तक आपको गंतव्य तक पहुंचाती है। इसी तरह हिंदी हमारी राजभाषा हमारा मेल कराती है एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाती है।अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी दिलीप कुमार ने अपने स्वागत भाषण में राजभाषा विभाग की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।