पशुओ में तेजी से फ़ैल रहा लम्पी नामक रोग
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सुरतापुर, रमोली, पथरा, हृदयपुर, प्रभुपुर बैराठ, रईया आदि गावों में लम्पी नामक वायरस रोग का पशुओ में भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है l इस रोग से पशुओं के पूरे शरीर पर गिल्टी उगने के साथ ही बुखार होने के साथ पशु चारा पानी कम कर दे रहे है, साथ ही चलने फिरने में असमर्थ हो जा रहे है l इस रोग से कई पशुओ क़ी मौत तक हो जाती है l
चहनिया, चंदौली

सुरतापुर मे लम्पी रोग से प्रभावित गाय)
4:56 PM, August 30, 2025
सुधींद्र पांडेय
चहनियाँ । क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में पशुओ में लम्पी नामक रोग तेजी से फ़ैल रहा है l जिससे पशुपालको में चिंता ब्याप्त हो गयी है lग्रामीण पशुपालक इस रोग के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराये है जिससे समय रहते कीमती व दुधारू पशुओ का समय से इलाज कराया जा सके।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सुरतापुर, रमोली, पथरा, हृदयपुर, प्रभुपुर बैराठ, रईया आदि गावों में लम्पी नामक वायरस रोग का पशुओ में भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है l इस रोग से पशुओं के पूरे शरीर पर गिल्टी उगने के साथ ही बुखार होने के साथ पशु चारा पानी कम कर दे रहे है, साथ ही चलने फिरने में असमर्थ हो जा रहे है l इस रोग से कई पशुओ क़ी मौत तक हो जाती है l
स्थानीय पशुपालको का कहना है कि पिछले कुछ वर्षो से बारिश के मौसम में होने वाला नियमित टीकाकरण भी नहीं हो रहा है l इसके करण पशुओ में विभिन्न बीमारिया फ़ैल रही है l ग्रामीणों के अनुसार इन दिनों हर गांव में लम्पी वायरस से संक्रमित पशु मिल रहे है l
Advertisement
सुरतापुर गांव के अवधेश मौर्या, पप्पू मौर्या, जय प्रकाश कुशवाहा, लुरखुर अहमद, पिंटू गुप्ताआदि पशुपालको के दर्जन भर पशु लम्पी वायरस से ग्रसित है l पशुपालक पप्पू मौर्य ने बताया कि ज़ब मै पशु चिकित्सालय चहनियाँ पर डॉक्टर से इस रोग के बारे में बताया तो केवल एक पावडर देकर कुछ दवाये लिखकर बाजार से खरीदने को बोला गया l ऐसे में लोगो में आक्रोश बढ़ गया है l
इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिस जिस गावों से शिकायत मिल रही है उन गाँवो में लम्पी वायरस का टीका लगाया जा रहा है l