ट्रेन से लावारिश हालत मिले में 99 जिंदा कछुए
जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सावन माह में सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर शाम देहरादून से हावड़ा जा रही डाउन 12328 उपासना एक्सप्रेस डीडीयू पर पहुंची।
डीडीयू नगर

8:54 AM, July 26, 2025
चंदौली। डीडीयू रेल जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म पर खड़ी उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से पांच बैग में लावारिश हाल में पड़े 99 जिंदा कछुए बरामद किया। इस दौरान तस्कर का पता नहीं चला। जीआरपी ने कछुओं को बरामद कर वन विभाग के टीम के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई वन विभाग की टीम करेगी।
Advertisement
जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सावन माह में सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर लगातार गश्त की जा रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार की देर शाम देहरादून से हावड़ा जा रही डाउन 12328 उपासना एक्सप्रेस डीडीयू पर पहुंची। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम जब ट्रेन के जनरल कोच में पहुंची। तभी यहां एक सीट के नीचे पांच बैग लावारिश हाल में दिखाई दिया। इसके बार में पूछने पर यात्रियों ने अपना होने से इनकार कर दिया। शक होने पर बैग को खोलकर देखने पर उसमें कछुए थे। यह देख कर सभी बैग को जीआरपी थाने लाया गया। यहां गिनती करने पर बैग में 99 जिंदा कछुआ मिले। इसे कहां से कहां ले जाया जा रहा था। इसका पता नहीं चला। जीआरपी ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर शुक्रवार को कछुआ उनके हवाले कर दिया गया। वन विभाग की टीम कछुओं को वाराणसी में लेकर छोड़ दी। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अनुमान है कि कछुओं को देहरादून से पंश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा हाेगा। सख्त जांच देख कर तस्कर कछुओं से भरा बैग छोड़ कर भाग गए होंगे। तस्करों की तलाश की जाएगी। फिलहाल कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। ट्रेनों से तस्करी नहीं होने दी जाएगी।