अलीनगर पुलिस और RPF की संयुक्त कार्रवाई में 98 लीटर अवैध शराब बरामद, 8 तस्कर गिरफ्तार
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और आरपीएफ (RPF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। रविवार (24 अगस्त 2025) की शाम लोको कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल के पास से 98.3 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 8 तस्करों (4 पुरुष और 4 महिलाएं) को गिरफ्तार किया है।
अलीनगर, चंदौली

11:34 AM, August 25, 2025
चंदौली में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बिहार ले जाकर महंगे दाम पर बेचते थे शराब
मुख्य बातें
अलीनगर पुलिस और RPF ने संयुक्त छापेमारी में की बड़ी सफलता
98.3 लीटर अवैध शराब बरामद, कीमत करीब 1.20 लाख रुपये
8 आरोपियों (4 पुरुष, 4 महिला) को किया गया गिरफ्तार
शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की थी योजना
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर हुई कार्रवाई
विस्तार
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और आरपीएफ (RPF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। रविवार (24 अगस्त 2025) की शाम लोको कॉलोनी स्थित लोको अस्पताल के पास से 98.3 लीटर अवैध अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 8 तस्करों (4 पुरुष और 4 महिलाएं) को गिरफ्तार किया है।
Advertisement
बरामदगी में 50 पैक 8PM अंग्रेजी शराब, 85 पैक आफ्टर डार्क, 50 पैक ऑफिसर च्वाइस, 52 पैक विन्डसर देशी शराब और 325 पैक ब्लू लाइम देशी शराब शामिल हैं। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की अनुमानित कीमत 1.20 लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे चंदौली और आसपास के ठेकों से शराब खरीदकर उसे बिहार में महंगे दाम पर बेचते थे। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता था।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों में मंजू देवी, विन्ध्याचली देवी, सुमन, सुनीता कुमारी (सभी निवासी—बिहार), मनोज कुमार, मो. अशफाक, आशुतोष पांडेय (वाराणसी) और अंकित कुमार (बिहार) शामिल हैं।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस अभियान में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, कांस्टेबल प्रवेश सिंह और महिला कांस्टेबल रिंकू सिंह शामिल रहे। वहीं RPF टीम से अर्विंद कुमार सिंह, संतोष कुमार त्रिपाठी, रशीदा बानो, छोटेलाल यादव और प्रिंस कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 384/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।