नागरिक सुरक्षा कोर का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
यूरोपियन कॉलोनी में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा कोर का 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व नागरिक सुरक्षा कोर के प्रभारी राजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रगान और गृह मंत्री, सचिव गृह मंत्रालय, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार तथा निदेशक नागरिक सुरक्षा कोर उत्तर प्रदेश के संदेशों का वाचन किया ग
चंदौली

3:31 PM, Dec 6, 2025
उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को मिला प्रशस्ति पत्र, अतिथियों ने निःस्वार्थ सेवा की सराहना की
चंदौली/पीडीडीयू नगर। स्थानीय नगर के रेलवे क्षेत्र स्थित यूरोपियन कॉलोनी में शुक्रवार को नागरिक सुरक्षा कोर का 63वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) व नागरिक सुरक्षा कोर के प्रभारी राजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इसके बाद राष्ट्रगान और गृह मंत्री, सचिव गृह मंत्रालय, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा भारत सरकार तथा निदेशक नागरिक सुरक्षा कोर उत्तर प्रदेश के संदेशों का वाचन किया गया।
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न अवसरों पर सराहनीय योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान चीफ वार्डेन राजीव गुप्ता और उप नियंत्रक (राजपत्रित) योगेश कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने सेवाभाव की सराहना की
सहायक उप नियंत्रक व.वे. योगेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नागरिक सुरक्षा कोर के इतिहास, उद्देश्य और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि एडीएम राजेश कुमार ने कहा कि स्वयंसेवकों की निष्ठा और ऊर्जा प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि संख्या बल में वृद्धि और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से भविष्य में नागरिक सुरक्षा कोर और अधिक मजबूत होगा।
Advertisement
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीए जतिन बी. राज ने स्वयंसेवकों को ऊर्जा प्रदान करते हुए कहा कि वे जनसेवा को हमेशा प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान हेतु स्वयंसेवक सीधे संपर्क कर सकते हैं।
