38 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को समापक राशि का भुगतान

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने जीवन भर की बचत के उचित व सुरक्षित उपयोग तथा उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने पर बल दिया।डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति सचेत किया।

डीडीयू नगर

news-img

9:06 AM, August 2, 2025

Follow Us:
Whatsapp चैनल से जुड़े


डीडीयू नगर। इंडियन इन्स्टीच्यूट कालोनी स्थित सामुदायिक भवन में सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जुलाई 2025 माह में सेवानिवृत्त हुए कुल 38 रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया। उन्हें विभिन्न मदों में समापक भुगतान स्वरूप कुल पन्द्रह करोड़ पचपन लाख इक्यावन हजार सात सौ बासठ रुपये मात्र)ल का समयबद्ध निपटारा किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने जीवन भर की बचत के उचित व सुरक्षित उपयोग तथा उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने पर बल दिया।डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति सचेत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब ने वर्षों तक रेलवे की सेवा करते हुए उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैसे अभी डीडीयू मंडल भारतीय रेल स्तर पर जुलाई माह में दो बार 100 फीसदी समय पालन (पंक्चुअलिटी) का कीर्तिमान स्थापित करते हुए शीर्ष पर रहा। इस उल्लेखनीय उपलब्धि में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे अनुभवी रेल कर्मियों हेतु रेलवे में पुनः सेवा देने का अवसर उपलब्ध होने के बारे में भी बताया।

Advertisement

इससे पहले वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अधिकारियों तथा सेवानिवृत्त हो रहे रेलकर्मियों का स्वागत करते हुए समापक भुगतान का विवरण प्रस्तुत किया गया।वरीय मंडल वित्त प्रबंधक राहुल राज द्वारा वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु सेवानिवृत्त कर्मियों को निवेश की योजना बनाने, स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने, डिजिटल धोखाधड़ी से सतर्क रहने, और दस्तावेजों को अद्यतन रखने की सलाह दी।उन्होंने कर्मचारियों को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा, और वित्तीय विवेकशीलता के महत्व को स्पष्ट किया।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केशब ने उपस्थित कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। जिसमें नियमित जांच, पोषण, एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया गया।इस अवसर पर सभी शाखा अधिकारी, मंडल में यूनियन एवं विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंडल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

सम्बंधित खबर