डीएसआर विधि से 25 किसानो की हुई बुआई
किसानो को मिल रहा लाभ
चंदौली

डीएसआर विधि द्वारा खेत में हो रही धान की बुआई
11:26 PM, June 26, 2025
किसानो को खाद, बीज, दवा और बुआई निःशुल्क कराया गया।
Advertisement
धानापुर। शिवनंदम फॉर्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी खड़ान द्वारा क्षेत्र के 25 किसानो का 6.25 हेक्टर धान की सीधी बुआई कराई गई। एफपीओ के निदेशक रमेश सिंह ने बताया कि किसानो के हित के लिए कंपनी द्वारा बायोटेक किसान परियोजना अंतर्गत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का निशुल्क बीज वितरण कर सब्जी किसानो को वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण दिलाना, महिलाओं के लिए मशरूम प्रशिक्षण दिल कर आत्मनिर्भर करना, मिलेट्स वैज्ञानिकों द्वारा किसानो को प्रशिक्षण, मिलेट्स से रेसिपी बनाने का प्रशिक्षण दिलाना तथा अमूल डेयरी का दूध संग्रह केंद्र खुलवाकर किसानों को बढ़िया रेट दिलवाने का काम कर रही है। खाद बीज व दवा केंद्र खुलवाकर किसानों को उचित खाद बीज दवा उपलब्ध कराने का काम एफ पी ओ द्वारा किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपरिचित नहीं है इसी क्रम में कृषि एवं ग्रामीण विकास के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील संगठन फार्ड फाउंडेशन व अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान मे विकास खंड धानापुर के किसानों के लिए विगत तीन वर्षों से धान की सीधी बुवाई के लिए वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण एवं धान की बुआई का कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इस साल 17 जून से बुवाई का कार्य शुरू कर 25 किसानों का कुल रकबा 6,25 हेक्टेयर कराया गया है। एफ पी ओ के निदेशक रमेश सिंह ने बताया कि इस विधि से खेती करने में लागत कम आती है पानी का बचत होता है फसल लगभग बारह से पंद्रह दिन पहले तैयार हो जाती है खेत की मिट्टी मुलायम बनी रहती है जिससे अगली फसल की पैदावार बढ़ जाती है तथा जो समय की बचत होती है किसान का खेत पहले खाली होता है तो उसमें दलहन तिलहन की खेती करने पर अगली फसल सूर्य मुखी मूंग व सब्जी की खेती समय से की जा सकती है यानि कम से कम साल में तीन फसल आसानी से लिया जा सकता है। इस वर्ष धानापुर में अशोक कुमार सिंह, भानु प्रताप मौर्य, वकील बाबू पांडे, संजय मिश्रा, धनंजय यादव, तुषार कांत सिंह, श्याम बिहारी सिंह, अशोक मिश्रा जैसे कुल 25 किसानों का डीएसआर कराया गया ।