चार लाख रूपए की 20 क्विंटल मिलावटी खोया नष्ट कराया गया
खाद्य पदार्थों में मिलावट की बार-बार सूचना मिलने के उपरांत जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) कुलदीप सिंह के निर्देशन में टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा
चंदौली

मिलावटी खोवा को नष्ट कराते अधिकारी
6:35 PM, July 3, 2025
चंदौली। खाद्य पदार्थों में मिलावट की बार-बार सूचना मिलने के उपरांत जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के आदेशानुसार सहायक आयुक्त (खाद्य) कुलदीप सिंह के निर्देशन में टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा । छापेमारी के दौरान अलीनगर में दो खोया पिकप गाड़ी जिसमे 01 पिकअप गाड़ी चकिया की थी तथा दूसरी जनपद सोनभद्र से आई थी, जो खोया गाड़ी में था प्रथम दृष्टया पाउडर से बना हुआ पाया गया जिसमे चिकनाई के लिये रिफाइंड तेल का प्रयोग किया गया था। आयोडिन टिंचर की दो तीन बूंद खोए के साथ मिलाने पर खोए का रंग बैगनी होगया ।
मिलावट खोया को जब्त कर लिया गया जिसका वजन लगभग 20 क्विंटल (दोनों गाड़ियों समेत) था । जिसका अनुमानित मूल्य 200 प्रति किलोग्राम के भाव से 04 लाख रुपये है। समस्त जब्त किये गये 20 क्विंटल मिलावटी खोया का विनष्टिकरण करवाया गया ।
Advertisement
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। कुलदीप सिंह, तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरबिन्द कुमार, लालजीत यादव, अरविन्द कुमार शामिल रहे।