17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी।
डीडीयू नगर

9:15 AM, September 7, 2025
डीडीयू नगर।आगामी पर्व त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु चलायी जा रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए उसे पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जाएगी।
1. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 54 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16.09.2025 से 29.11.2025 तक रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में 54 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 17.09.2025 से 30.11.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी ।
3. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 06.10.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
5. गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में 07 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.10.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 05220 आनंद विहार-मुजफ्फपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 07 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 19.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में 22 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 16.09.2025 से 28.11.2025 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में 22 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 18.09.2025 से 30.11.2025 तक गुरूवार एवं रविवार को छोड़कर परिचालित की जाएगी ।
9. गाड़ी सं. 07419 चर्लपल्ली-बक्सर स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 06.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
10. गाड़ी सं. 07420 बक्सर-चर्लपल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 08.09.2025 से 01.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
11. गाड़ी सं. 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में 27 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 01.10.2025 से 31.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को परिचालित की जाएगी ।
12. गाड़ी सं. 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में 27 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03.10.2025 से 02.01.2026 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
13. गाड़ी सं. 05559 रक्सौल-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 04.10.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
14. गाड़ी सं. 05560 उधना-रक्सौल स्पेशल के परिचालन अवधि में 13 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
15. गाड़ी सं. 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 01.10.2025 से 26.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी ।
16. गाड़ी सं. 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 02.10.2025 से 27.11.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
17. गाड़ी सं. 09617 दौराई-समस्तीपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03.10.2025 से 28.11.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
18. गाड़ी सं. 09618 समस्तीपुर-दौराई स्पेशल के परिचालन अवधि में 09 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05.10.2025 से 30.11.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
19. गाड़ी सं. 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए अब इसे 04.10.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
Advertisement
20. गाड़ी सं. 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए अब इसे 07.10.2025 से 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।
21. गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 29.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
22. गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी ।
23. गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
24. गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी ।
25. गाड़ी सं. 09031 उधना-जयनगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
26. गाड़ी सं. 09032 जयनगर-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 29.12.2025 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी ।
27. गाड़ी सं. 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 25.12.2025 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी ।
28. गाड़ी सं. 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
29. गाड़ी सं. 09039 उधना-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 26.12.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी ।
30. गाड़ी सं. 09040 धनबाद-उधना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
31. गाड़ी सं. 05297 पाटलिपुत्र-बलिया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।
32. गाड़ी सं. 05298 बलिया-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।
33. गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।
34. गाड़ी सं. 03216 थावे-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब 30.11.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी ।
इसके साथ ही पटना और आनंद विहार, सोगरिया और बरौनी तथा रक्सौल-वटवा के मध्य एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा -
1. गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना स्पेशल - गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 20.09.2025 से 29.11.2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल दिनांक 21.09.2025 से 30.11.25 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
2. गाड़ी सं. 05211/05212 सोगरिया-बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल - गाड़ी सं. 05211 बरौनी-सोगरिया (कोटा) स्पेशल दिनांक 20.09.2025 से 27.12.2025 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 16.10 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे सोगरिया पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05212 सोगरिया (कोटा)-बरौनी स्पेशल दिनांक 21.09.2025 से 28.12.2025 तक प्रत्येक रविवार को सोगरिया से 19.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे ।
3. गाड़ी सं. 05561/05562 रक्सौल-वटवा(अहमदाबाद)-रक्सौल स्पेशल - गाड़ी सं. 05561 रक्सौल-वटवा (अहमदाबाद) स्पेशल दिनांक 16.09.2025 से 30.12.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 11.20 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे वटवा (अहमदाबाद) पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05562 वटवा (अहमदाबाद)-रक्सौल स्पेशल दिनांक 17.09.2025 से 31.12.2025 तक प्रत्येक बुधवार को वटवा (अहमदाबाद) से 23.30 बजे खुलकर तीसरेे दिन 16.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे ।