दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की मौत, चार राज्यों में 16 तक राहत नहीं
दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। कई इलाकों में जलभराव से कारें तैरती दिखीं। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली

4:01 AM, July 11, 2025
दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई। सबसे खराब स्थिति गुरुग्राम की रही। दिल्ली में कम से कम 200 जगहों पर लोग जाम से जूझते दिखे। वहीं, ओल्ड गुरुग्राम से न्यू गुरुग्राम तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया। कई इलाकों में जलभराव से कारें तैरती दिखीं। एनसीआर में बारिश से जुड़े हादसों में 11 लोगों की मौत हुई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरियाणा के पलवल में बारिश के दौरान दीवार गिरने से पांच लोग दब गए, जिनमें तीन की मौत हो गई। वहीं, गुरुग्राम में करंट लगने से हुए हादसों में एक ग्राफिक डिजाइनर समेत तीन लोगों की जान चली गई। गुरुग्राम के ही खांडसा रोड पर बृहस्पतिवार तड़के एयरपोर्ट स्टाफ को छोड़कर लौट रही कैब पानी में डूबे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत युवती की मौत हो गई, जबकि चालक व सुरक्षा गार्ड घायल हो गए। गुरुग्राम के अलीपुर गांव में अरावली की पहाड़ियों के पास झरना देखने पहुंचे तीन युवकों की पैर फिसलने के कारण गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। तीनों यूपी के इटावा के निवासी थे। इनके अलावा, यमुनानगर के श्री आदीबद्री में एक कुंड में नहाते समय छात्र आदित्य (20) की माैत हाे गई। वह सहारनपुर का रहने वाला था। कठुआ में मालगाड़ी पटरी से उतरी जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 174.8 मिमी पानी बरसा। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई। जम्मू-पठानकोट के बीच लखनपुर के पास मलबा ट्रैक पर आने से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे वंदेभारत समेत कई ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही। वहीं, पुंछ जिले के मेंढर में भूस्खलन की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई। त्रिकुटा पर्वत पर धुंध छाने से कटड़ा-सांझीछत हेलिकॉप्टर सेवा बाधित रही।हिमाचल प्रदेश : 207 सड़कें बंद गगल एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित बाढ़ प्रभावित हिमाचल प्रदेश में स्थिति अब भी सामान्य नहीं हो पाई है। प्रदेश में 207 सड़कें बंद हैं, 132 ट्रांसफार्मर खराब हैं और 812 जलापूर्ति योजनाएं बाधित रहीं।
- खराब मौसम के कारण गगल हवाईअड्डे पर एक उड़ान निरस्त हो गई और एक आसमान में चक्कर काटने के बाद लौट गई।
Advertisement
दिल्ली में 37.6 मिमी बारिश24 घंटे में दिल्ली में 37.6 मिमी जबकि नोएडा में 46 मिमी व फरीदाबाद में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
- गुरुग्राम में 12 घंटे में 133 मिमी बारिश हुई। एक दिन पहले शाम को 90 मिनट में ही यहां 103 मिमी की भारी बारिश हुई थी। बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी निजी व कॉर्पोरेट संस्थानों से कहा, वे अपने कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें।