डीडीयू जंक्शन से 10 लाख के चांदी के आभूषण बरामद, दो गिरफ्तार
बैग और झोलों की तलाशी ली गई तो उनमें सफेद धातु से बने आभूषण पायल, बिछिया, अंगूठी आदि के 19 छोटे-बड़े पैकेट बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये चांदी के जेवरात हैं और उन्हें वाराणसी से बक्सर ले जा रहे हैं, लेकिन उनके पास किसी तरह के वैध दस्तावेज नहीं थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के बक्सर के डुमरांव के ठाकुर सोनार की गली वार्ड नंबर 16 निवासी दिलीप कुमार और वार्ड नंबर 16 जूठन उपाध्याय
डीडीयू नगर

12:21 PM, August 7, 2025
चंदौली।पूर्व मध्य रेलवे के पी डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बुधवार की रात फुट ओवर ब्रिज से दो व्यक्तियों के पास से 18.889 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। बरामद चांदी का बाजार मूल्य 10,95,562 रुपये आंका गया है। उनके पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे। इस पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। आयकर विभाग की टीम इसकी छानबीन कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि...
Advertisement
6 अगस्त को रात 9 बजे आर पी एफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी थाना डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में कl संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को एक काले रंग के पिट्ठू बैग और दो सफेद रंग के भारी झोलों के साथ स्टेशन के पैदल पुल पर संदिग्ध अवस्था में जा रहे थे। पुलिस ने रोकर दोनों से पूछताछ की। तो दोनों कोई संतुष्ट उत्तर नहीं दिया जिससे पुलिस का शक और गहरा गया।उसके बाद
जब उनके बैग और झोलों की तलाशी ली गई तो उनमें सफेद धातु से बने आभूषण पायल, बिछिया, अंगूठी आदि के 19 छोटे-बड़े पैकेट बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये चांदी के जेवरात हैं और उन्हें वाराणसी से बक्सर ले जा रहे हैं, लेकिन उनके पास किसी तरह के वैध दस्तावेज नहीं थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के बक्सर के डुमरांव के ठाकुर सोनार की गली वार्ड नंबर 16 निवासी दिलीप कुमार और वार्ड नंबर 16 जूठन उपाध्याय की गली निवासी चंदन कुमार वर्मा के रूप में हुई। चांदी के जेवरात की बरामदगी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही।