पी डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ डीडीयू द्वारा 08 नाबालिग बच्चे का किया रेस्क्यू
आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि आरपीएफ डीडीयू,बचपन बचाओ आंदोलन,चाइल्ड हेल्प डेस्क की टीम ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 08 पर 12987 अप अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस के खड़ी थी। टीम ने सामान्य कोच में जांच की तो 08 नाबालिक बच्चों को यात्रारत पाया गया।संदेह के आधार पर पूछताछ
चंदौली

5:43 PM, Jan 9, 2026
चंदौली। पूर्व मध्य रेलवे के पी डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 08 खड़ी 12987 अप अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस के सामान्य कोच से चेकिंग के दौरान आर पी एफ ने 08 नाबालिगों को बरामद किया। नाबालिग लड़कों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को परिजन तक पहुँचाने हेतु सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि आरपीएफ डीडीयू,बचपन बचाओ आंदोलन,चाइल्ड हेल्प डेस्क की टीम ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 08 पर 12987 अप अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस के खड़ी थी। टीम ने सामान्य कोच में जांच की तो 08 नाबालिक बच्चों को यात्रारत पाया गया।संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर सभी नाबालिग बच्चों के द्वारा अपना नाम व पता बताया। इसके बाद बच्चों को ट्रेन से उतारा गया।
Advertisement
पूछताछ के नाबालिक बच्चों ने बताया कि यह सभी आपस में प्लान बनाकर परिजन को बताये बिना काम करने के लिए जयपुर जा रहे है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया और चाइल्ड लाइन डीडीयू के स्टाफ के साथ काउंसलिंग किया गया।उक्त सभी नाबालिक बच्चों के परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दिया गया।उक्त सभी नाबालिग लड़कों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को परिजन तक पहुँचाने हेतु सुरक्षित सुपुर्द किया गया।इस अभियान में आरपीएफ टीम की उप निरीक्षक अर्चना मीणा,अश्वनी कुमार,सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान,सतीश सिंह,आरक्षी अशोक यादव,बचपन बचाओ आंदोलन टीम की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता,चाइल्ड हेल्प डेस्क टीम की सीमा यादव आदि शामिल ररहे।
